संयुक्त अरब
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने इस साल फरवरी के अंत में एक महत्वपूर्ण ऐलान किया। उन्होंने रमजान के मौके पर बड़े पैमाने पर कैदियों को माफी देने की योजना बनाई थी। इस फैसले के तहत, रमजान के खत्म होते ही 1,295 कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया गया। इसके अलावा, UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को माफी देने का ऐलान किया है, जिनमें से 500 से ज्यादा भारतीय नागरिक शामिल हैं। ये रिहाई विशेष रूप से रमजान और ईद के पवित्र अवसर पर की गई है, ताकि कैदियों को एक नया जीवन और उनके परिवारों को साथ बिताने का मौका मिल सके।
इन कैदियों को रिहा करके, UAE ने न केवल न्याय का एक नया उदाहरण पेश किया, बल्कि एक मानवीय पहल भी की है, जिससे लोगों को एक नया अवसर मिलने जा रहा है। अब ये कैदी अपने परिवारों के साथ रमजान और ईद का त्योहार मनाएंगे। इस फैसले ने दुनियाभर में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं हासिल की हैं, खासकर उन 500 भारतीय नागरिकों के लिए, जिन्हें अब अपनी मातृभूमि लौटने का मौका मिलेगा।
वहीं, रमजान के खत्म होने और ईद की खुशियों के बीच, सऊदी अरब ने भी ईद के छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सऊदी अरब में पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए छुट्टियां 22 मार्च से शुरू हो चुकी हैं, जबकि प्राइवेट सेक्टर और नॉन-प्रोफिट सेक्टर के लिए छुट्टियां 27 मार्च से शुरू होंगी। इस रमजान में जहां यूएई ने मानवता की मिसाल पेश की है, वहीं पूरी दुनिया ईद के जश्न के लिए तैयार हो रही है।