TIL Desk/World/New Delhi:यूक्रेन ने रूस के 1,000 वर्ग किमी से ज्यादा इलाके पर कब्जा कर लिया है. एक हफ्ते पहले यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के कुर्स्क इलाके पर हमला किया था. तब से यहां के करीब 28 गांवों पर कब्जा किया जा चुका है. कुर्स्क में टैंकों और तोपखानों से लैस करीब 1 हजार यूक्रेनी सैनिक 6 अगस्त को दाखिल हुए थे. इसके बाद रूस ने 8 अगस्त को ही यहां इमरजेंसी लगा दी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के सैन्य कमांडर ने कहा है कि कीव की सेना ने 1,000 वर्ग किलोमीटर रूसी क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है.
रूस की 1000 वर्ग किमी जमीन पर यूक्रेन ने किया कब्ज़ा—–छीने 28 गांव !
