बीजिंग डेस्क/ चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अमेरिका द्वारा चीनी सामान पर आयात शुल्क लगाए जाने के घटनाक्रम पर कहा कि चीन किसी भी तरह के व्यापार युद्ध में अंत तक लड़ेगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन, अमेरिका को सचेत निणय लेने का आग्रह करेगा।
ख़बरों के मुताबिक, कारोबारी समूहों और विशेषज्ञों की ओर से सख्त चेतावनियों के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन सामानों के आयात पर 60 अरब डॉलर तक का शुल्क लगाने संबंधी मेमो पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके साथ ही अमेरिका में चीन के निवेश पर भी सीमा लगा दी।
व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार ने संवाददाताओं को बताया कि यह जवाबी कार्रवाई चीन को भारी पड़ सकती है। इसके जवाब में हुआ ने कहा कि इन टिप्पणियों से पता चलता है कि चीन के खुद के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने में हमारी क्षमता को कमतर आंका गया है।