TIL Desk/World/Washington:👉नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रूस की मदद करते हुए यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में अपने हजारों सैनिक भेजे हैं. इस फैसले पर अमेरिका काफी गुस्से में नजर आ रहा है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के उप राजदूत ने बुधवार को किम जोंग उन को चेतावनी देते हुए कहा, ‘रूस के साथ यूक्रेन में लड़ने के लिए जाने वाले उत्तर कोरियाई सैनिकों की लाशें बॉडी बैग में भरकर वापस भेज देंगे. इसलिए मैं किम को सलाह दूंगा कि वे इस तरह के लापरवाह और खतरनाक चीजों में शामिल होने से पहले 2 बार सोच लें.’
‘सैनिकों की लाशें बॉडी बैग में भरकर भेज देंगे, अमेरिका की नार्थ कोरिया को चेतावनी
!['सैनिकों की लाशें बॉडी बैग में भरकर भेज देंगे, अमेरिका की नार्थ कोरिया को चेतावनी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/11/US-Warned-North-Korea_tvindialive.in_.jpg)