World, हिंदी न्यूज़

नेतन्याहू के आरोप ट्रंप के फैसले को प्रभावित करने की कोशिश : ईरान

नेतन्याहू के आरोप ट्रंप के फैसले को प्रभावित करने की कोशिश : ईरान

तेहरान डेस्क/ ईरान के उपविदेश मंत्री अब्बास अरागची का कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ईरान पर लगाए गए आरोपों का उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान परमाणु समझौते को लेकर उनके निर्णय को प्रभावित करना है।

अरागची ने सोमवार को कहा, “हमने सोमवार को बेंजामिन नेतन्याहू की टेलीविजन प्रेजेंटेशन में जो देखा, वो कुछ भी नहीं बल्कि एक बचकाना और घटिया शो था।”

उन्होंने कहा कि ये आरोप पूर्व में नेतन्याहू के भाषणों का दोहराव ही है और ईरान के खिलाफ इस तरह के आरोपों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) पहले ही गलत साबित कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि नेतन्याहू ईरान के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को लेकर ट्रंप के निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। अरागची ने कहा कि ईरान नेतन्याहू के आरोपों की परवाह नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *