लंदन डेस्क/ यहां दौरे पर आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से फोन पर द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय शांति तथा सुरक्षा के मुद्दों पर बात की। यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने एक बयान में यह जानकारी दी।
सोमवार को दिए बयान के हवाले से कहा, “विदेश मंत्री कुरैशी ने अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो को अपनी राष्ट्रीय कार्रवाई योजना के अनुसार पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों और आर्थिक पुनर्गठन के लिए सरकार की पहलों की जानकारी दी।”
बयान के अनुसार, “उन्होंने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की कार्य योजना के अनुसार पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी बात की। इस संदर्भ में, उन्होंने नियामक तंत्र पर प्रकाश डाला जिसे धन शोधन तथा आतंकवाद का वित्तपोषण करने वाली गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए लागू किया गया है।” कुरैशी ने पोम्पियो से अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया के मुद्दे पर भी बात की।
बयान के अनुसार, “उन्होंने इस प्रक्रिया में पाकिस्तान द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा अफगानिस्तान में बातचीत का समर्थन करने के पाकिस्तान के संकल्प को दोहराया।” बयान में कहा गया, “कुरैशी ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने और संरचनात्मक संबंध बनाने के लिए अफगानिस्तान- पाकिस्तान एक्शन प्लान फॉर पीस एंड सोलिडेरिटी (एपीएपीपीएस) पर भी प्रकाश डाला।”
इससे पहले सोमवार को कुरैशी ने यहां ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सुरक्षा सहयोग, धन शोधन को रोकने के लिए प्रयासों, संगठित अपराध और अवैध प्रवास जैसे मुद्दों पर चर्चा की।