TIL Desk लखनऊ:लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके में स्थित महात्मा गांधी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार की देर शाम एक गंभीर मामला सामने आया। विद्यालय की छात्राओं ने राजमा-चावल का खाना खाया, जिसके बाद सभी को उल्टियों और चक्कर आने की शिकायत होने लगी।
सूचना मिलने पर 6 एंबुलेंस की मदद से सभी बीमार बच्चियों को नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद 16 बच्चियों को रामसागर मिश्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंचे l
सीडीओ लखनऊ रामसागर मिश्रा हॉस्पिटल जाकर बीमार बच्चियों का हालचाल जानने पहुंचे। अब सवाल उठता है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कब कार्रवाई होगी।