TIL Desk लखनऊ:पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजीव श्रीवास्तव को पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा। घायल बदमाश पर 15 से अधिक अपराधिक मुकदमे हैं दर्ज।
बदमाश के पास से एक बाइक, असलहा, लूट का लॉकेट, वा अन्य सामान बरामद। 11 जनवरी को अलीगंज थाना क्षेत्र में इसी बदमाश द्वारा लूट की घटना को दिया गया था अंजाम।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजीव श्रीवास्तव का दूसरा साथी हुआ फरार, जिसकी तलाश जारी। लखनऊ क्राइम ब्रांच, DCP North की सर्विलांस टीम व अलीगंज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली कामयाबी।
अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गोयल चौराहा के पास हुई पुलिस और बदमाश की मुठभेड़।
बाइट:: गोपाल कृष्ण चौधरी, (पुलिस उपायुक्त, नार्थ जोन, लखनऊ)