State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रणीत अग्रवाल बने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष

प्रणीत अग्रवाल बने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष
  • भव्य समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रणीत समेत अन्य पदाधिकारियों ने ली शपथ
  • नए नेतृत्व के साथ जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल क्लब नई ऊंचाइयों की ओर चला
  • पुरस्कार, नेटवर्किंग और सेवा के वायदों के साथ समारोह का हुआ भव्य समापन

TIL Desk कानपुर:👉जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने ‘द स्पोर्ट्स हब’ में हुये एक भव्य समारोह में प्रणीत अग्रवाल को वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। इस गौरवपूर्ण अवसर परप्रतिष्ठित व्यवसायी शामिल हुए। यह कार्यक्रम संगठन की नेतृत्व क्षमता, नवाचार, और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बना।

इस यादगार समारोह के मुख्य अतिथि एस.एम. सहाई, पूर्व अतिरिक्त सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, ने राष्ट्रीय सुरक्षा, पुलिसिंग, और कश्मीर की स्थिति पर अपने अनुभव साझा किए। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। इसके अलावा, जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2025, अंकुर झुनझुनवाला ने अपनी दूरदर्शी सोच और संगठन के भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष कपिल अग्रवाल और जोन उपाध्यक्ष अवदेश गौतम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के महत्व को रेखांकित किया।

समारोह के दौरान “मंगल भवन” परियोजना की घोषणा की गई, जो समाज सेवा के उद्देश्य से शिक्षा, सशक्तिकरण, और सामुदायिक कल्याण पर केंद्रित है। परियोजना की प्रस्तुति आकाश गोयनका द्वारा दी गई, जिन्होंने इसे जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के लिए एक मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर संगठन के अन्य नव-नियुक्त पदाधिकारी, जैसे एचजीएफ श्रुति जैन (सचिव 2025) और नेहा गर्ग (अध्यक्ष 2025) ने संगठन के लक्ष्यों और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया।

समारोह की अध्यक्षता सेन. मेहुल अग्रवाल ने की, जिन्होंने कहा, ‘‘जेसीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमारे अध्याय में स्वागत करने का यह अवसर हमारे लिए ऐतिहासिक रहेगा।’’ जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की प्रथम महिला प्रज्ञा अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनकी प्रेरणा और सहयोग से संगठन की गतिविधियां और सशक्त होंगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रमुख सदस्यों, जैसे जेसी ऐश्वर्या गर्ग, जेसी अविरल जैन, जेसी शुभम अस्थाना, जेसी उदीत गोयनका, और अतीत के अध्यक्षों ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विकास जायस्वाल, एक वरिष्ठ जेसीआई नेता, ने कहा, ‘‘प्रणीत अग्रवाल का नेतृत्व, श्रुति और नेहा का सहयोग, और प्रज्ञा अग्रवाल का समर्थन संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। हम सभी एकजुट होकर समुदाय में वास्तविक बदलाव लाने के लिए काम करेंगे।”

नव-नियुक्त अध्यक्ष प्रणीत अग्रवाल ने अपने उद्घाटन भाषण में संगठन के लक्ष्यों और समाज सेवा की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने टीमवर्क, नवाचार, और सेवा को अपने कार्यकाल के प्राथमिक उद्देश्यों में रखा। उन्होंने कहा, ‘‘यह व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि सामूहिक प्रगति का मार्ग है। हम मिलकर एक सशक्त समुदाय और सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य करेंगे।’’

जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के बारे में-

जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल एक गतिशील संगठन है जो प्रभावी समुदाय परियोजनाओं और नेतृत्व प्रशिक्षण के माध्यम से नेतृत्व को विकसित करने और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित है। चार दशकों से अधिक की विरासत के साथ, जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल कानपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित, सशक्त और रूपांतरित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *