Punjab & Haryana, State

पलवल जिले के तीन गांवों सदरपुर,अलावलपुर और बढराम के जंगलों में तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल

पलवल
पलवल जिले के तीन गांवों सदरपुर,अलावलपुर और बढराम के जंगलों में तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। सुबह सैर कर रहे पिता-पुत्र ने तेंदुए को ईख के खेत में जाते हुए देखा था। जिसकी सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ पुलिस व वन विभाग की टीम ने खेतों को चारों तरफ से जाल लगाकर घेरा हुआ है। वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी कोई सफलता हासिल नहीं लग सकी है।

बताया जा रहा है कि पिछले दस दिन में जिले के स्यारोली, धतीर सहित अन्य जगहों पर भी तेंदुआ देखा गया था। विभाग को इन सभी गांवों में तेंदुए की मौजूदगी के सबूत मिले है। स्थानीय निवासियों में इसके बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है। दस दिन बीत जाने के बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ा गया।

वन विभाग के गुरुग्राम से आए इंस्पेक्टर ज्योति कुमार ने बताया कि टीम जुटी हुई है। गुरुग्राम से आए वन विभाग के इंस्पेक्टर ज्योति कुमार के नेतृत्व में आई टीम ने ईख के खेत को चारों तरफ से जाल से घेर लिया है। टीम को यहां कई जंगली पशुओं की हड्डियां मिली हैं, जो किसी बड़े शिकारी जानवर की मौजूदगी की पुष्टि करती है। तेंदुएं के पंजों के निशानों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *