Bihar & Jharkhand, State

रांची से एक युवक को आईएसआई से जुड़े होने का आरोप, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा

रांची

झारखंड के रांची से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक युवक को आईएसआई का एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा ये कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अखलाक आजम जो कि रांची का रहने वाला है। वह  ट्रैवल एजेंट का काम करता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पहले नेपाल के रहने वाले अंसारुल मियां अंसारी को पकड़ा गया। अंसारुल मियां अंसारी  ने पूछताछ में अखलाक आजम का खुलासा किया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल ने अखलाक आजम को दबोचा। बताया जा रहा है कि अखलाक ने अंसारुल की मदद की और दोनों लगातार पाकिस्तान के संपर्क में थे। गिरफ्तारी के बाद अंसारुल के पास से भारतीय सेना से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। दोनों  को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामला न्यायलय में है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *