Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

जिससे लोग किनारा करते हैं उसे अखिलेश ने गले लगाया

जिससे लोग किनारा करते हैं उसे अखिलेश ने गले लगाया

बिजनौर डेस्क/ नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां चुनावी रैली की। उन्होंने अपनी स्पीच में अखिलेश, राहुल, मुलायम, मायावती और सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला। मोदी ने राहुल का नाम बिना लिए कहा- “कांग्रेस के बड़े-बड़े लोग भी जिस नेता से किनारा करते थे। अखिलेश जी आपने उसे गले लगा लिया। कोई ऐसी गलती कैसे कर सकता है।” उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में अखिलेश अलग ही तैयारी कर रहे थे। उन्होंने सपा और पुलिस को जनता के बीच लोकप्रिय और गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाने वालों की लिस्ट बनाने के लिए कहा। पिछले एक साल में बीजेपी नेताओं को जेलों में डाल दिया गया।अखिलेश जी कान खोलकर सुन लो। 11 मार्च को जब नतीजे आएंगे तो सब कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा।

मोदी ने कहा- “आज रविदास जयंती है। पूरा यूपी मेरे साथ खड़ा है और मुझे यूपी के कारण पीएम बनने का मौका मिला। काशी में संत रविदास का जन्म हुआ। मैं उसी काशी से जीत कर आया हूं।” “रविदास ने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। उन्होंने सबका साथ सबका विकास का रास्ता दिखाया। आज दिल्ली की सरकार उसी रास्ते पर चल रही है।” “क्या अखिलेश सरकार, मां-बहनों, किसानों और नौजवानों का भला कर पा रही है? ऐसी सरकार को क्या उखाड़ फेंकना नहीं चाहिए?” “मैं कभी-कभी अखिलेश जी से मीटिंग में मिलता था। तब ऐसा लगता था कि एक पढ़ा-लिखा नौजवान है। सीखने की कोशिश कर रहा है।” “मुझे आशा थी कि शायद 5-10 साल में एक नौजवान तैयार हो जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस का एक नेता, अगर गूगल पर जाएं तो एक से एक चुटकुले मिलेंगे।”

राहुल पर साधा निशाना “कांग्रेस के बड़े-बड़े लोग भी जिस नेता से किनारा करते थे। अखिलेश जी आपने उसे गले लगा लिया। कोई ऐसी गलती कैसे कर सकता है।” मोदी ने कहा- ” एक सभा में मैंने पूछा कि सूरज ढलने के बाद बहन-बेटी घर से निकल सकती है क्या? एक शख्स मेरे पास आया और कहा कि आपने गलत बोला, क्योंकि तपते सूरज में भी बहन-बेटियां अकेली नहीं निकल पाती हैं।” “बदायूं जिले में जब गैंगरेप हुआ तो सपा नेताओं ने जो बयान दिए। मैं उन्हें बोलूंगा तो मुझे शर्मिंदगी होगी। जब यूपी में बहन-बेटियों की सुरक्षा की बात आए तो यहां के सीएम मीडिया को गाली देते हैं।” “यूपी में सपा और कांग्रेस के नेता समझते हैं कि हमारे राजपाठ में कोई घुस नहीं सकता है।”

“सपा के एक नेता ने कहा कि लड़के टीवी पर ऐसी चीजें देखते हैं। इसलिए क्राइम बढ़ रहा है। सपा के मुखिया तो यहां तक कहते हैं कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। सजा नहीं होनी चाहिए।” “यूपी के एक नेता जो मलाई खा रहे हैं। उन्हें बुलंदशहर गैंगरेप पर शर्मनाक बयान देने पर सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *