State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भोले बाबा को क्लीनचिट देने का कोई मतलब नहीं : अनुराधा मिश्रा

भोले बाबा को क्लीनचिट देने का कोई मतलब नहीं : अनुराधा मिश्रा

TIL Desk लखनऊ:👉कांग्रेस नेता अनुराधा मिश्रा मोना ने शुक्रवार को कथावाचक भोले बाबा को मिली क्लीन चिट और न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर कहा कि सदन के पटल पर यह रिपोर्ट रखी जाएगी, तभी इस पर चर्चा संभव हो पाएगी।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में हाथरस भगदड़ मामले के संदर्भ में कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी प्रशासन, आयोजकों और जिस व्यक्ति के नाम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसकी भी थी। तो ऐसी स्थिति में मैं समझती हूं कि क्लीन चिट देने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

उन्होंने कहा कि जब कभी भी इस तरह का आयोजन किया जाता है, तो जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें इस मामले से संबंधित सभी लोगों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

संभल हिंसा में पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर इस मामले में गलत लोगों को फंसाने की कोशिश की जाएगी, तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम ऐसे लोगों के पक्ष में खड़े रहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमेशा ऐसे लोगों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेंगे।

उन्होंने दावा किया कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से बसपा भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है। हो सकता है कि बसपा की कोई राजनीतिक मजबूरी रही होगी।

उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह एक बड़ी नेता हैं और उन्हें यह बात समझनी चाहिए। लेकिन, मौजूदा समय में वह किसी भी प्रकार से गंभीर नजर नहीं आ रही हैं। उम्मीद है कि वह आने वाले दिनों में गंभीरता से जरूर काम लेंगी।

अनुराधा मिश्रा ने उदित राज के बयान के संदर्भ में कहा कि मैं पहले ही इस बात को स्पष्ट कर चुकी हूं कि किसी भी महिला पर इस तरह का बयान देना उचित नहीं है। जो भी बयान गरिमा के विपरीत है, वह अक्षम्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *