TIL Desk लखनऊ:लखनऊ में आज से लोकार्थट्रस्ट के द्वारा वह ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्ट एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा लिखी गई उनकी पुस्तक लोकार्थ का विमोचन आज एक निजी होटल में हुआ उनकी पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति रह चुके अशोक भूषण के द्वारा किया गया l
वहीं इस पुस्तक के बारे में कहा यह पुस्तक अध्यात्म जीवन का आधार है और ज्योतिष उसकी आँखे l ज्योतिष को वेद शास्त्र कहा गया है l लोकर्थ पुस्तक एक अविस्मरणीय और सभी विशिष्ट विद्याओ का संकलन है यह बाते लोकर्थ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर सर्वोच्य न्यायलय के न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने कहीं l
लोकर्थ ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने कहा कि लोकर्थ पुस्तक मे गागर मे सागर भरा है l कहा कि पुस्तक आम लोगो को जीने की नई दिशा दिखाती है l कहा कि ज्योतिष लोगो को सुगम और संकट विहीन बनाती है l इससे आम लोग लाभान्वित होगें l हाईकोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा लिखी पुस्तक लोकर्थ के विमोचन के अवसर पर न्यायमूर्ति रहे प्रदीपकान्त ने भी इस पुस्तक की सराहना की l