TIL Desk लखनऊ:गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले मंद्वबुद्वि युवती से गैगरेंप का मुख्य आरोपी का हुआ एकाउंटर | मोहनलालगंज के पचौरी जगंल में मुख्य आरोपी व उसके साथी के छुपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने की घेराबंदी |
मुख्य आरोपी व उसके साथी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की फायरिंग |पुलिस टीम के द्वारा जबाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी संदीप यादव निवासी आजमगढ को पैर में लगी गोली |
मौके से भाग रहा साथी मायाराम रावत निवासी सेमनापुर थाना गोसाईंगंज भी हुआ गिरफ्तार | एक तमंचा 315बोर व दो खोखा कारतूस बरामद | एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह व पुलिस टीम को मिली सफलता | डीसीपी निपुण अग्रवाल व एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पहुंचे।
DCP South का बयान- गोसाईगंज में एक महिला के सामूहिक दुष्कर्म का एक अभियोग पंजीकृत हुआ था इसमें एक नामजद आरोपी संदीप यादव और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की पुलिस छानबीन कर रही थी |
मुखबिर द्वारा मिली सूचना मिली कि हुलास खेड़ा जंगल के पास में मुखबिर की गतिविधि हो सकती है | पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी, अज्ञात बाइक सवार को देखकर पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया |
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे संदीप यादव नाम के व्यक्ति के पांव में गोली लगी जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, संदीप के साथी मायाराम को भी गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म के कृत्य को माना है, इसमें आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है |
बाईट: डीसीपी निपुण अग्रवाल