Punjab & Haryana, State

सत्र के दौरानअनिल विज के बोलते ही हुड्डा ने कानों में डाली अंगुली, दोनों की नोंक-झोंक देख सदन में लगे ठहाके

चंडीगढ़
बुधवार को हरियाणा विधानसभा सत्र का 10वां दिन था। बजट सत्र के 10वें दिन जनहित में बुधवार को 4 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए। इनमें हरियाणा शव का सम्मानजनक निपटान विधेयक, ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, सार्वजनिक द्यूत (जुआ-सट्टा) रोकधाम विधेयक तथा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) संशोधन विधेयक 2025 शामिल हैं। कार्यवाही के दौरान सदन में अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा के बीच में मजाक में नोक-झोंक हुई। जिससे सदन में मौजूद सीएम नायब सैनी, मंत्री व विधायक ही बल्कि विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।

बता दें कि कार्यवाही के दौरान हरियाणा ट्रैवल एजेंट का पंजीकरण और विनियमन विधेयक पर बात हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला विधेयक के कई प्रावधानों को ट्रैवल एजेंटों के हित में बताने के साथ दूसरे देशों से जुड़े कानूनों पर अपनी बात रख रहे थे। तभी आदित्य की बात खत्म होने पर अनिल विज के पीछे बैठे पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि कुछ समझ नहीं आया। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह ये समझदार लोगों को समझ आपको नही। वहीं अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब बात तो सब समझ में आई, लेकिन आपका जवाब मैं गाकर दूंगा। विज ने राग मिलाकर गाना शुरू किया कि हमने भी छुप-छुपकर जाते देखा उन गलियों में…। इस पर हुड्डा ने जवाब दिया कि मैंने आपको नहीं दूसरे विज को बोला है। अनिल विज ने कहा कि मैं तो तब भी बोलूंगा। इस पर हुड्डा ने कहा कि आप बोलते रहो मैं सुनता ही नहीं। मैंने अपने दोनों कान में अंगुलियां लगा लेनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *