State, Uttar Pradesh

सौरभ हत्‍याकांड के आरोपी साहिल कटे बाल

मेरठ

यूपी के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्‍याकांड ने देश भर में लोगों को झकझोर कर दिया। सौरभ की पत्‍नी मुस्‍कान के साथ मिलकर बेहद क्रूरता से इस हत्‍याकांड को अंजाम देने और फिर शव के टुकडे़ कर ड्रम में सीमेंट भरकर सील कर देने साहिल शुक्‍ला का लुक जेल में बदल गया है। साहिल का लुक उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही चर्चा में है। साहिल सिर पर जूड़ा बांधता था। जेल में उसके लंबे बाल कटवा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि साहिल ने खुद ही बाल कटवाने की इच्‍छा जाहिर की थी।

जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि जेल में आने के बाद साहिल के बाल कटवाए गए हैं। फिलहाल साहिल को किसी काम पर नहीं लगाया गया है। इस बीच मंगलवार को साहिल की नानी पुष्‍पा देवी ने जेल में उससे मुलाकात की है। मुलाकात के बाद नानी ने बताया कि साहिल से बात हुई है। उसने कहा कि उसने इतना सब कुछ नहीं किया है। साहिल ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। पुष्पा देवी ने कहा कि साहिल को कोई परेशानी होगी तो भी वह नहीं बताएगा और कह देगा कि ठीक हूं।

सौरभ की तेरहवीं की रस्म बुधवार को ब्रह्मपुरी स्थित आवास पर की गई। इस दौरान सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए चाहे कितना भी समय लग जाए, वो हारेंगे नहीं। वहीं, दूसरी ओर आरोप लगाया कि जिस तरह से साहिल की नानी जेल में मुलाकात करने पहुंच गई, उसी तरह से मुस्कान के परिजन भी आगे जाकर उसे केस में मदद करेंगे। इस मामले में मुस्कान के परिजनों की भूमिका होने का भी आरोप लगाया।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए सुनवाई
सौरभ की बुआ की बेटी चित्रा ने कहा कि मुस्कान को फांसी होनी चाहिए। पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करे और सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *