मऊ डेस्क/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश सरकार को बिजली और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर घेरा | उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे बिजली देने के लिए 18 हजार करोड़ रुपए भारत सरकार ने यूपी सरकार को दिए लेकिन अभी भी आधे से अधिक पैसे खर्च नहीं कर पाए | वहीं कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि यूपी की जेलें बाहुबलियों के लिए महल की तरह हैं | 11 मार्च के बाद कानून का डंडा चलेगा. मऊ शहर के सरोज गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले तो मऊ वासियों से क्षमा मांगना चाहते हैं क्योंकि 2014 में वह नहीं आ सके थे | उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव खत्म हो रहा है, सभी ने मान लिया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है|
गंगा नदी पर रेल कम रोड यहां की मांग है और हमारी सरकार ने इस मांग पर काम करना शुरू कर दिया| उन्होंने कहा कि 11 मार्च को परिणाम होगा और 13 मार्च को विजय होली होगी| शपथ के बाद पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा| उन्होंने कहा कि सपा सरकार आखिर क्यों उत्तर प्रदेश के किसानों का ध्यान नहीं रख सकी, क्यों परेशान किसानों को सहायता नहीं दी इसका जवाब उन्हें देना होगा| पीएम ने कहा कि हमारा सपना है 2022 तक किसान की आमदनी को दो गुना कर दिया जाए| बिजली के मुद्दे पर अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने पूछा कि बिजली आती है क्या, क्योंकि आप के मुख्यमंत्री तो हिम्मत से कह रहे हैं कि बिजली मिलती है| सस्ते में बिजली भारत सरकार देती थी, तो भी नहीं लेते थे| हमने कहा कि गरीब से गरीब भी अपने बच्चों को पढ़ाना, छोटा सा टीवी लाना चाहता है, हमने कहा चौबीस घंटे बिजली देने के लिए 18 हजार करोड़ रुपए भारत सरकार ने यूपी सरकार को दिए| अभी भी आधे से अधिक पैसे खर्च नहीं कर पाए| आपको अंधेरे में रहने वाले लोगों को एक दिन भी सरकार चलाने का हक नहीं है|
पीएम मोदी ने कहा कि यहां कोई भी बाहुबली जेल जाता है तो मुस्कुराता हुआ जाता है| जेल उनके लिए महल होता है| उन्हें कानूनी सुरक्षा मिल जाती है | उन्होंने कहा कि मेरा संदेश उन्हें पहुंचा देना कि जमाना बदल गया है, वक्त बदल चुका है | 11 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद जेल को जेल ही बनाकर रखेंगे. फिर देखते हैं कैसे मौजमस्ती करते हो| 11 मार्च के बाद कानून का डंडा चलेगा| गुजरात के समुद्री तट पर कंडला नाम का बंदरगाह है| कंडला से गोरखपुर तक 2700 किलोमीटर लंबी गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है| 5000 करोड़ रुपए से हम गैस लेकर आ रहे हैं| गुजरात के गधों की तरह कंडला की गैस को भी याद कीजिए|