State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

फ़ोन पर मुस्लिम महिला को मिला तलाक़, योगी बोले सबको न्याय मिलेगा

फ़ोन पर मुस्लिम महिला को मिला तलाक़, योगी बोले सबको न्याय मिलेगा

लखनऊ डेस्क/ सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक़ की प्रथा की दिशा में भी एक कदम और बढ़ा दिया। लखीमपुर खीरी से आई एक युवती और उसके पिता से यह मालूम होने पर कि पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया, सीएम ने उन्हें न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने खीरी पुलिस को फौरन ही मामले में जरूरी ऐक्शन लेने के निर्देश भी दिए। तीन तलाक की प्रथा की शिकार महिलाओं को सम्मान दिलवाना यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रमुख वादों में था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर जनता दरबार में आए बहुत सारे पीड़ितों की शिकायत सुनी और तत्काल उन्हें मदद भी देने का भरोसा दिलाया। हरदोई से आए कुलदीप ने ब्लड कैंसर के सम्बन्ध में आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया।

मेरठ से आए व्यक्ति अपनी माता के अपहरण के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए उनसे मदद का अनुरोध किया | योगी ने सबका प्रार्थना पत्र ले लिया और कहा कि सबको न्याय मिलेगा। योगी सरकार में महिला व परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं और इस पर काम कर रहे संगठनों के सदस्यों से मुलाकात करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *