State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी सरकार 5 साल में 70 लाख रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर सृजित करेगी

योगी सरकार 5 साल में 70 लाख रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर सृजित करेगी

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही पुरे रंग में दिख रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पांच साल में 70 लाख रोजगार एवं स्व रोजगार के अवसर सृजित करेगी। सूबे में युवाओं को अब तक शिक्षण-प्रशिक्षण व रोजगार का अनुकूल माहौल न मिलने से पलायन करना पड़ रहा था। जिसके चलते पड़े पैमाने पर प्रदेश में बेरोगारी की समस्या बढ़ रही थी|

युवाओं का पलायन रोकने के लिए सरकार ने ठोस नीति तैयार की है। ये कहना है प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का। कैबिनेट मंत्री वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव एंड कॉर्पोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्निकल सेंटर में नए उद्यम की स्थापना विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक उद्योग में 90 फीसदी नौकरियां सूबे के युवाओं को देना योगी सरकार का उद्देश्य है। हर घर के प्रत्येक सदस्य को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, स्टार्टअप योजना को आगे बढ़ाने के लिए एक हजार करोड़ का स्टार्टअप वेंचर कैपिटल फंड स्थापित होगा,हर तहसील में आधुनिक कौशल विकास केंद्र की स्थापना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *