State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नसीमुद्दीन तो पार्टी में संतरे की तरह थे : आज़म

नसीमुद्दीन तो पार्टी में संतरे की तरह थे : आज़म

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने नसीमुद्दीन को बीएसपी के लिए संतरा बताया है। आजम खां ने कहा, ‘बीएसपी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकालना कतई चौकाने वाला कदम नहीं है। वह तो पार्टी में संतरे की थे। जिस तरह संतरे का रस निचोड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है, वैसे ही मायावती ने नसीमुद्दीन के माध्यम से खूब लेन-देन किया। अब उसकी परतें खुलने लगीं तो उन्हें पार्टी से ही बेदखल कर दिया। मायावती अब उन्हें बेईमान कह रही हैं, जो ठीक नहीं हैं।’

वह शुक्रवार को आईपीएस अफसर संजीव त्यागी के पिता की मौत पर दुख जताने आए थे। इस दौरान ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से मजहबी है। इसे कोर्ट में ले जाने के बजाए मजहबी ढंग से सुलझाना चाहिए। मुस्लिम पर्सनल लॉ में इन सभी मामलों का हल है।

रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी वाली सड़क की जांच पर आजम बोले की योगी सरकार के मंत्रियों को उनसे क्लास लेनी चाहिए। वे जानते ही नहीं हैं कि यह मामला कैबिनेट से पास हो चुका है। इस पर विवाद करना उचित नहीं है। इसके बावजूद मैंने कुछ गलत किया है तो कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव व अखिलेश के विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले में न तो अखिलेश की गलती है और न ही मुलायम की। मेरी नजर में मुलायम सिंह पहले ऐसा पिता हैं, जिन्होंने जीते-जी अपने पुत्र को राजपाट सौंप दिया। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि वह दोनों के बीच मुहब्बत की कड़ी थे, लेकिन इस मसले को सुलझा नहीं सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *