State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में हर शनिवार स्कूलों में होगा ‘नो बैग डे’

यूपी में हर शनिवार स्कूलों में होगा 'नो बैग डे'

लखनऊ डेस्क/ यूपी सरकार ने फैसला किया है कि सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में हर शनिवार को ‘नो बैग डे’ होगा। इस दिन सिर्फ ज्वायफुल एक्ट‍िविटीज ही होंगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ मीटिंग के बाद ये फैसला किया। ये फैसला इसलिए भी लिया गया है कि इससे स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच बेहतर रिश्ते बन सकें। साथ ही स्टूडेंट्स का पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी हो सके। इस फैसले से स्टूडेंट्स पर बढ़ते पढ़ाई के प्रेशर को भी कम करने का प्लान है।

पिछले दिनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से स्टूडेंट वेलफेयर के एक्सपर्ट ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने डिप्टी सीएम को स्टूडेंट्स पर बढ़ते प्रेशर को कम करने के बारे में कोई फैसला लेने को कहा था। साथ ही, यह आइडिया भी दिया था कि शनिवार को ‘नो बैग डे’ के तौर पर रखा जा सकता है। इसके तहत डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ मीटिंग करके यह फैसला लिया है। यह फैसला भी लिया गया है कि राज्य के ब्वाॅयज सेकंडरी स्कूलों में को-एजुकेशन शुरू होगी। यानी इन स्कूलों में गर्ल्स को भी एडमिशन मिलेगा।

यह फैसला लड़कियों के लिए मौके बढ़ाने के मकसद से लिया गया है। लखनऊ के डीआईओएस मुकेश कुमार ने बताया कि ‘नो बैग डे’ के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन अभी सर्कुलर नहीं आया है। सर्कुलर आते ही इसे लागू किया जाएगा। इससे पहले योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को सरकार की तरफ से नई यूनिफॉर्म देने का फैसला लिया था। जानकारी के मुताबिक, ब्वॉयज के लिए पिंक शर्ट-ब्लैक पैंट होगी। वहीं, गर्ल्स के लिए पिंक कुर्ती-ब्लैक सलवार होगी। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार में पहले नीली और नेवी ब्लू यूनिफॉर्म को खाकी कलर से बदला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *