State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नसीम की गुहार, मायावती मेरी हत्या कभी भी करा सकती हैं

नसीम की गुहार, मायावती मेरी हत्या कभी भी करा सकती हैं

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर बीएसपी प्रमुख मायावती पर हमला बोला | उन्होंने कहा कि मायावती भारत की सबसे बड़ी ब्लैकमेलर हैं और वह कभी भी उनकी हत्या करवा सकती हैं | नसीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार भी लगाई | नसीमुद्दीन ने एक बार फिर मायावती और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “मायावती मानवता के नाम पर कलंक हैं | वह कभी भी मेरे और मेरे परिवार की हत्या करवा सकती हैं| मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता हूं कि हमारा अनुरोध सुनें और मेरी सुरक्षा को लेकर कोई कदम उठाएं |”

नसीमुद्दीन ने कहा, “मायावती अब कहती हैं कि कांशीराम ने उनसे कहा था कि नसीमुद्दीन अच्छा आदमी नहीं है, उसे ज्यादा महत्व न दो | तो फिर मायावती बताएं कि कांशीराम के जिंदा रहते तो मैं प्रदेश महासचिव था, लेकिन उनके मरने के बाद मुझे राष्ट्रीय महासचिव क्यों बना दिया गया | उप्र में 2007 में सरकार बनने के बाद उन्होंने 18 विभागों की जिम्मदारी मुझे क्यों सौंप दी |” पूर्व बीएसपी नेता ने कहा, “मायावती से बड़ा ब्लैकमेलर पूरे भारत में नहीं मिलेगा | मैंने यह सब उन्हीं से सीखा है | मैंने अपना बचाव करने के लिए ऐसा किया, ताकि अपनी रक्षा कर सकूं |”

नसीमुद्दीन ने कहा, मायावती ने आरोप लगाया है कि मैंने सदस्यता शुल्क से आया पैसा खा लिया | उनके पास इस बात के क्या सबूत हैं? यदि सबूत हैं तो वह सामने लेकर आएं | उन्होंने शुक्रवार को भी एक ऑडियो क्लिप जारी कर यह साबित करने की कोशिश की कि मायावती ने मेम्बरशिप का पैसा खाने का जो आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से गलत है | बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लोगों से अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुये नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वह उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *