TIL Desk/ Banda- कहाँ है निषाद समाज के नेता…कहाँ हैं बुंदेलखंड की हर विधान सभा सीट पर विराजमान बीजेपी विधायक…
कहाँ है वर्तमान सांसद …कहाँ है सरकार की योजनाएं ….कहाँ है सर्व शिक्षा अभियान के सरकारी बाबू साहेब…कहाँ है सरकार से पैसा झटकने वाली स्वयं सेवी संस्थायें …! वर्तमान प्रधानमंत्री देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनायें पहुंचाना चाहते है…तो ये बच्चा किस पंक्ति में आता है…आखिर अंतिम व्यक्ति की परिभाषा क्या है | तीन साल बाद क्या यही है सबका साथ सबका विकास की परिभाषा…
मामला है #बांदा #उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूल में पड़ने वाले कक्षा 6 के छात्र #शत्रुघ्ननिषाद का जिसे स्कूल में पढ़ना बेहद पसंद है | अफ़सोस उसके पास सिर्फ एक शर्ट है जिसे वो कई सालों से पहन रहा है | टीचर ने उसे फटी शर्ट की जगह दूसरी शर्ट पहन कर आने के लिए बोला बस वो करता क्या फटी शर्ट को ताले से और सेफ्टीपिन से बंद करके चला आया | इसकी बेबसी पर लोग हँसे… टीचर हँसे, सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल कर दी l पर इस मासूम की इस बेबसी के लिए जो लोग ज़िम्मेदार है उनका कुछ नहीं बिगड़ता खबर ब्रेकिंग है आती है चली जाती है |