लखनऊ डेस्क/ सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन’ की रेस्क्यू वैन और भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए मुखबिर योजना की शुरुआत की | इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 64 नई रेस्क्यू वैन शुरू होने से यूपी के सभी जिलों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा |
सीएम योगी ने कहा कि जिन जिलों में लिंगानुपात कम है, उनमें लिंगानुपात बढ़ाने के लिए योजना बनाने की बात रीता बहुगुणा जोशी से कही थी. पहले महिला हेल्पलाइन सिर्फ 11 जिलों में काम करती थी, लेकिन अब ये 75 जिलों पर काम करेगी |
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि में सरकार की मंत्री रीता जोशी और स्वाति सिंह की टीम को 100 दिनों में रेस्क्यू वैन जिलाें में पहुंचाने और महिला सशक्तीकरण के इस अभियान के लिए बधाई देता हूं |
गौरतलब हो कि योगी सरकार मानती है कि ये कॉलसेंटर महिलाओं की ताकत बनेगा और 24 घंटे व सातों दिन काम करेगा | इसके जरिए घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं मदद मांग सकेंगी | वहीं मुखबिर योजना में भ्रूण हत्या की सूचना देने वालों को 10 हजार से 2 लाख तक का इनाम दिया जाएगा | सरकार चाहती है कि इस कॉल सेंटर के जरिए यूपी के सभी जिलों में पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे मदद मिले |