लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव गैंगरेप के आरोपी व पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से मंगलवार को मिलने जेल जा पहुंचे। बताते चले कि पिछले सात मार्च से गायत्री गैंगरेप के आरोप में लखनऊ की जिला जेल में बंद है। जेल अधीक्षक की माने तो मुलायम और गायत्री की यह मुलाक़ात करीब एक घंटे तक चली। मुलायम ने प्रजापति से मिलने के बाद मीडिया और प्रशासन को जाम कर कोसा। इस दौरान मुलायम ने कहा कि उन्हें गलत आरोपों में जेल में बंद रखा गया है। मुलायम ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ खबर लिखने को लेकर मीडिया पर भी सवालिया निशान लगाए। गायत्री से मुलाक़ात के बाद मुलायम मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार और मीडिया ने उन्हें आतंकी बना दिया है, जेल में गायत्री के साथ एक आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा है। बिना किसी तथ्य व सबूत के आधार पर प्रशासन ने गायत्री पर ऐसे संगीन आरोप लगा दिये साथ ही मीडिया ने भी इसमे कदम से कदम मिलाने का काम किया है।
मुलायम सोमवार को ही गायत्री से मिलने जेल जा रहे थे लेकिन जिला प्रशासन के अनुमति न देने से वह बीच रास्ते से ही लौट आए। मंगलवार दोपहर करीब पौने एक बजे वह जिला जेल पहुंचे जहां तीन कारों के काफिले को भीतर जाने दिया गया। इसमें एक कार मुलायम व दो कारें सुरक्षाकर्मियों की थीं। मुलायम सीधे वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय के कक्ष में पहुंचे जहां गायत्री को बुलवाकर उनकी मुलाकात कराई गई।
मुलायम सिंह को सामने देखते ही गायत्री भावुक हो गया। उसने तुरंत सपा संरक्षक के पैर छुए। जेल सूत्रों ने बताया कि अपने साथ अन्याय की कहानी सुनाते हुए गायत्री कई बार रोया। नेताजी ने उसे सांत्वना दी। गायत्री ने कहा, पुलिस-प्रशासन और मीडिया उसके खिलाफ माहौल बना रहा है। उसके खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि वह जेल से बाहर न निकल सके। मुलायम ने उसे बाहर लाने के लिए सरकार से बात करने का भरोसा दिलाया।