लखनऊ डेस्क/ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के इमरजेंसी वार्ड में सिरियस पेशेंट के भर्ती पर अगले 24 घंटे तक के लिए रोक लगा दी गई है। केवल जनरल पेशेंट को ही अभी ट्रीटमेंट प्रोवाइड कराया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर के अंदर वार्डों को डिसइंफेक्टेड करने का काम चल रहा है, जो रविवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। सोमवार से ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी और आईसीयू की फैसिलिटी फिर से शुरू की जाएगी। शनिवार को 178 पेशेंट शहर के 8 हॉस्पिटलों में शिफ्ट किए गए थे। वहां पर अब भी उनका ट्रीटमेंट जारी है।
सीतापुर निवासी रमेश वर्मा (30) ने बताया, शुक्रवार को वह अपने गांव के पास एक रोड एक्सीडेंट में इन्जर्ड हो गए थे। सिर में चोटें भी आई हैं। उन्हें उसी दिन रात में ट्रॉमा सेंटर लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट कर उन्हें अगले दिन शनिवार को गांधी वार्ड में शिफ्ट कर दिया। रविवार को उनकी तबियत अचानक फिर से बिगड़ गई। उनके घरवाले उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर गांधी वार्ड पहुंचे, लेकिन यहां साफ़-सफाई चलने की बात कहकर वापस कर दिया गया।
केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, सिविल हॉस्पिटल, बलरामपुर, लोहिया, लोकबंधु, पीजीआई, क्वीन मेरी, शताब्दी हॉस्पिटल और महानगर भाऊ राव देवरस हॉस्पिटल में शनिवार रात से लेकर रविवार तक कुल 178 पेशेंट शिफ्ट किए जा चुके हैं। ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को इन सभी पेशेंट्स को वापस बुला लिया जाएगा। इसके लिए ट्रॉमा सेंटर में सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही है, ताकि पेशेंट के आने के बाद उनका फिर से प्रॉपर ट्रीटमेंट शुरू किया जा सके।
केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन संखवार के मुताबिक, ट्रॉमा सेंटर में जनरल पेशेंट को एडमिट कर उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है। सर्जरी और आईसीयू सहित अन्य डिपार्टमेंट को डिसइन्फेक्टेड करने का काम अभी चल रहा है, जो रविवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। इसलिए अभी सीरियस और ट्रामा के पेशेंट को एडमिट नहीं किया जा रहा है। सोमवार से सर्जरी और आईसीयू शुरू होते ही सभी तरह के पेशेंट को एडमिट कर उनका ट्रीटमेंट फिर से शुरू कर दिया जाएगा।