Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में २३ जिलों में शुरू होगी अन्नपूर्णा योजना

यूपी में २३ जिलों में शुरू होगी अन्नपूर्णा योजना

यूपी डेस्क/ मजदूरों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए यूपी के 23 जिलों में अन्नपूर्णा योजना शुरू की जाएगी। इसमें निर्माण श्रमिकों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। योजना की शुरुआत अगले महीने से हो सकती है। इसके लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्लू) ने टेंडर जारी कर दिया है? पंजीकृत श्रमिकों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की योजना पिछली सरकार ने शुरू की थी योगी सरकार इसका विस्तार कर रही है। श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर 10 रुपये प्रति थाली भोजन दिया जाएगा। इसका मैन्यू ऐसा होगा कि श्रमिकों का पेट भरने के साथ ही उन्हें आवश्यक पोषण भी मिल सके। श्रमिकों को इसके लिए 10 रुपये चुकाने होंगे।

बोर्ड के सचिव व उप श्रमायुक्त बीजे सिंह ने बताया कि खाने पर आने वाला बाकी का पैसा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड वहन करेगा। श्रमिकों सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए संस्थाओं, फर्मों व कंपनियों से 7 से 21 अगस्त के बीच ई- टेंडर मांगे गये हैं।

जिले–पंजीकृत श्रमिक
हापुड़–585
मुरादाबाद–341
बरेली–245
मेरठ–400
झांसी–730
अलीगढ़–210
इलाहाबाद–1229
वाराणसी–919
गोरखपुर–445
गौतमबुद्धनगर–237
गाजियाबाद–450
जौनपुर–500
बदायूं–1030
बुलंदशहर–342
शाहजहांपुर–240
फैजाबाद–100
चित्रकूट–700
गोंडा–200
महोबा–1525
बांदा–518
बलरामपुर–500
इटावा–300
आजमगढ़–120

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *