लखनऊ डेस्क/ यूपी और देश का गौरव बढ़ाने वाले प्रदेश के चुनिंदा 22 खिलाड़ियों के लिए आज शाम 4 बजे सम्मानित किया जाएगा। मेजर ध्यानचंद्र के जन्मदिन खेल दिवस के मौके पर सीएम योगी इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। इन खिलाड़ियों का सम्मान सीएम अपने आवास पर करेंगे।
इनको मिलेगा लक्ष्मण पुरस्कार
1.दानिश मुज्तबा (इलाहाबाद)- हॉकी
2.मो.असब (मेरठ)- निशानेबाजी
3.राहुल चौधरी(मेरठ)- कबड्डी
4.सिद्धार्थ वर्मा (इलाहाबाद)-जिम्नास्टिक
5.रजनीश मिश्रा(लखनऊ)- हॉकी, वेटरर्न वर्ग
इनको मिलेगा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
1.मंजुला पाठक(देवरिया)- हैंडबॉल
2.श्रेया कुमार (लखनऊ)- सॉफ्ट टेनिस
3.गार्गी यादव( मेरठ)- कुश्ती
4.सुशीला पवार (बागपत)- वेटलिफ्टिंग
5.श्रेया सिंह (इलाहाबाद)- ताइक्वांडो
6.प्रीति गुप्ता (इलाहाबाद)- खो-खो
7.रंजना (गोरखपुर)- हॉकी, वेटरर्न वर्ग
8.अंशुल दयाल (बुलंदशहर)- जूडो, वेटरर्न वर्ग
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की उपविजेता भारतीय टीम की मेंबर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को आठ-आठ लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
तुर्की ओपन इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप-2017 में सिंगल्स के साथ-साथ डबल्स के विजेता और एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप-2016 में सिंगल्स का स्वर्ण पदक जीतने वाले आइएएस सुहास एलवाई को भी 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा पिछले साल गुवाहाटी में हुए साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेता यूपी के प्लेयर्स के बीच सात लाख रुपये का पुरस्कार बांटा जाएगा।
खेल मंत्री चेतन चौहान ने बताया, “लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित हर खिलाड़ी को तीन लाख 11 हजार रुपये और लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा देकर सम्मानित किया जाएगा।