यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होगी। इसके तहत 5 सितम्बर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 6 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 सितम्बर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 15 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रत तक नतीजे घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है।
बता दें विधान परिषद में बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजिनी अग्रवाल और अशोक वाजपेयी के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हुईं हैं। हालांकि बीजेपी के पास पर्याप्त मात्रा में संख्या बल है, लिहाजा उसके प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है बीजेपी के पास इतनी संख्या है कि वह चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को जितवा सकती है|
इन चार सीटों पर बीजेपी की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है, लेकिन योगी सरकार पर नजर डालें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित कुल पांच मंत्री इन चार सीटों के दावेदार दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के अलावा केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री मोहसिन रजा को 19 सितम्बर से पहले दोनों सदनों में से एक का सदस्य बनना अनिवार्य है| लेकिन अब अधिस्सोहना सिर्फ चार सीटों के लिए ही जारी हुई है, लिहाजा एक मंत्री का जाना तय है।