लखनऊ डेस्क/ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश सरकार 9 नए सर्किट बनाने जा रही है। राम सर्किट के बाद अब प्रदेश में कृष्ण, जैन, सूफी और दूसरे सर्किट बनेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश देश का दूसरा ऐसा पर्यटन स्थल है जहां घरेलू पर्यटक आते हैं। वहां विदेशी पर्यटकों के मामले में यूपी का तीसरा स्थान हैं।
महाभारत सर्किट से सरकार मेरठ में हस्तिनापुर को, फरुखाबाद में कम्पिल और अहिच्छत्र को जोड़ेगी । बरेली जिले की तहसील आंवला जो उत्तरी पांचाल की प्राचीन राजधानी जो अब रामनगर में मिला दी गई है उसे शामिल किया जाएगा। कृष्ण सर्किट के लिए सरकार मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, बरसाना और नंदगांव को जोड़ेगी। इन्वेस्टर्स समिट के लिए प्रदेश सरकार एर पर्यटन की बुकलेट तैयार कर रही है। इस बुकलेट में जैन सर्किट भी प्रस्तावित है। जैन सर्किट मेरठ, आगरा, कौशांबी, वाराणसी, देवरिया, अयोध्या, श्रावस्ती और फर्रुखाबाद को जोड़ रहा है। सूफी सर्किट फतेहपुर सीकरी, रामपुर, बदायूं, बरेली, लखनऊ, काकोरी, देवा शरीफ, बहराइच, इलाहाबाद, किछोछा शरीफ, सैयद कदक शाह दरगाह, कांतित शरीफ दरगाह जोड़ रहा है।
सूफी सर्किट में बहराइच को जोड़े जाने पर आरएसएस की आलोचना का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यहां पर गाजी बाबा का मकबरा बना है। आरएसएस और इससे संबद्ध संगठन गाजी बाबा (गाजी सैयद सालार मसूद) को आक्रमणकारी मानते हैं जिन्हें राजा सुहेलदेव ने हराया था और उन्होंने बाद में राजा सुहेलदेव की याद में स्मारक बनाए जाने की मांग की थी।
सरकार शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को भी इस सर्किट से जोड़ना चाहती है। इसके लिए लखनऊ, आगरा, रामपुर, फिरोजाबाद, वाराणसी , मुरादाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, कन्नौज, पीलीभीत, बरेली, अलीगढ़ और नजीबाबाद को शामिल किया जा रहा है।
साहसिक यात्रा को इस लिस्ट में शामिल करते हुए वॉटर स्पोर्ट्स सर्किट बनाए जाने की योजना है इसमें गोरखपुर का रामगढ़ ताल, पीलीभीत का चूका, ललितपुर में माता टीला और झांसी में राजगढ़ और विंध्या को जोड़ जाएगा। सरकार कंवर सर्किट को बागपत, गाजियाबाद, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कालिंजर और अयोध्या से भी जोड़ेगी।
विंध्याचल, बलरामपुर, वाराणसी, कौशांबी, इलाहाबाद, सोनभद्र और सहारनपुर को शक्तिपीठ सर्किट से जोड़ा गया है। कानपुर में बिठूर, लखनऊ में काकोरी, मेरठ और दूसरे कैन्टोन्मेंट इलाकों को स्वतंत्रता संग्राम सर्किट से जोड़ा गया है।