लखनऊ डेस्क/ गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव में राज्यपाल राम नाईक के साथ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रार्थना सभा के बाद कहा कि एशिया और उसके आसपास के बड़े भूभाग पर गुरू नानक देव ने अपने कीर्तन के माध्यम से लाखों लोगों को सदाचार का पाठ पढ़ाया।
उस दौर में भी वह सीधा बोलते थे। बाबर को जाबर कहने की चेष्टा सिर्फ नानक देव ही कर सकते थे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक की वाणी में लोक कल्याण के भाव छुपे हुए हैं। उन्होंने लोक कल्याण के लिए अपने सत्संग और प्रवचन दिए और अनेक यात्राएं की।
एशिया और यूरोप के एक बड़े भूभाग को कीर्तन और यात्राओं के माध्यम से कृतार्थ किया। मानवता के कल्याण के लिए उन्होंने अवतार लिया था। योगी ने कहा कि सिख धर्म की रक्षा में उनकी भूमिका को नकारा नही जा सकता। खालसा पंथ की ही कृपा है कि लंगर में जाति धर्म से ऊपर उठ कर सेवा की जाती है।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने देश को समानता का सन्देश दिया था । इस अवसर पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे ।