लखनऊ डेस्क/ अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू की होने वाली धर्मसभा से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वहां सेना की तैनाती की मांग की है।
सपा अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा और उससे जुड़े संगठन किसी भी हद तक जा सकते हैं लिहाजा अयोध्या में सेना लगाकर सुरक्षा पुख्ता की जाए। अखिलेश यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में रैलियां कर रहे हैं| उन्होंने पन्ना में चुनावी रैली के बाद मीडिया से बातचीत में ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माहौल ख़राब है, विशेषकर अयोध्या में। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। यदि आवश्यक हो तो सेना भेजनी चाहिए । रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अखिलेश की इस मांग पर कहा कि मुझे नहीं पता कि अखिलेश यादव जी ने किस मापदंड का उपयोग कर ऐसा कहा ।
एक सक्षम सरकार सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में है। वे अच्छा काम कर रहे है । अखिलेश आकड़ों का रिव्यु करें अयोध्या में ऐसी कोई स्थिति नहीं है । जिसके लिए सेना तैनात की जाए वास्तव में पूरे देश में कहीं भी ऐसी कोई स्थिति नहीं है।