Astrology

मकान के ईशान कोण का वास्तु आपका भाग्य बदलेगा

किसी भी भवन का सबसे पवित्र स्थान होता है ईशान कोण, उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा को वास्तु में ईशान कोण कहा गया है । यह दिशा-क्षेत्र किसी भी भवन/ईमारत का सबसे पवित्र स्थान होता है जिसमें ईश्वर का निवास स्थान होता है। ऐसा माना जाता है कि घर के ईशान कोण को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए जिससे घर में सुख-शांति,आरोग्य और लक्ष्मी का वास हो। ईशान कोण में घर का मंदिर बनाना सबसे शुभ होता है।

ईशान कोण जल के स्रोत के लिए भी उत्तम होता है. इस लिए इस स्थान पर कुआं, बोरिंग, मटका आदि का होना सर्वोत्तम होता है। ईशान कोण के पास छोटा सा जलाशय भी बना सकते है और उसमें कमल या पवित्र फूल का पौधा भी लगा सकते है। तुलसी का पेड़ भी लगा सकते है साथ ही आंवला, हरश्रिंगार, अपराजिता का पौधा भी लगा सकते है।

वास्तु की मानें तो आपको भूलकर भी घर के ईशान कोण में कोई भी भारी चीज नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस स्थान पर भारी चीज रख देते हैं तो आपकी एनर्जी फ्लो नहीं करती है तो आपको आर्थिक हानि हो सकती है। इसलिए इस स्थान पर भारी अलमारी, स्टोर रूम आदि बनाने से बचें। इस स्थान में कोई भी भारी सामान रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है

जूते चप्पल न रखें

कभी भी ईशान कोण में जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घर का यह कोना सबसे पवित्र होता है और यह ईश्वर का स्थान माना जाता है। इसलिए आप कभी भी इस जगह पर जूते चप्पल या फिर कूड़ा कचरा इकठ्ठा न करें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है।

इस स्थान पर न बनाएं वॉशरूम/शौचालय

घर के उत्तर पूर्व कोने में यानी कि ईशान कोण में भूलकर भी आपको बाथरूम/शौचालय नहीं बनाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घर के इस कोने में भगवान का निवास स्थान है और उसी जगह पर वॉशरूम बनाने से आपको शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसा करने से आपका सारा जमा किया गया धन व्यर्थ की बीमारियों में लगने लगता है और बहुत जल्द ही घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है। ऐसा करने से आप कभी भी पैसा नहीं बचा पाते हैं।

बेडरुम न बनाएं

कभी भी आपको घर के ईशान कोण में खासतौर पर कपल्स का बेड रूम नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से आपसी रिश्तों में मन मुटाव होता है और व्यर्थ की समस्याएं बढ़ने लगती हैं। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि घर के ये कोना सीधे तौर पर भगवान शिव का स्थान माना जाता है और इस स्थान पर बेडरूम बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

Note: यह लेख वास्तु शास्त्र के आधार पर कई वास्तुविदों के अध्यन के अनुसार लिखा गया है। हम इस लेख को विश्वास करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *