मुंबई
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Nissan Magnite को नए सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार पेट्रोल इंजन से लैस इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये (सीएनजी किट के साथ) तय की गई है. बता दें कि, ये कंपनी फिटेड सीएनजी नहीं है, बल्कि इसे डीलरशिप लेवल पर सरकार द्वारा अप्रूव्ड सर्टिफाइड वेंडर्स द्वारा सीएनजी किट के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
हम कहीं नहीं जा रहे हैं…
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान कहा कि, "हाल के दिनों में ऐसी बहुत सी ख़बरें सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि निसान, इंडिया से अपना कारोबार समेट रही है. लेकिन मैं स्पष्ट करता हूं कि, इस तरह की सभी बातें अफवाह हैं. निसान भारत को छोड़कर कहीं नहीं जा रहा है. भारत, निसान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है. हम इंडिया में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में हैं."
कैसी है नई Nissan Magnite CNG:
इस इवेंट के दौरान सौरभ वत्स ने नए निसान मैग्नाइट सीएनजी को रेट्रो-फिटमेंट के साथ पेश किए जाने का भी ऐलान किया. आजतक के सवाज के जवाब में उन्होंने कहा कि, निसान मैग्नाइट सीएनजी को फेज मैनर में उपलब्ध कराया जाएगा. शुरुआत ये सीएनजी फिटमेंट उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, आगे चलकर ये एसयूवी अन्य स्टेट में भी लॉन्च की जाएगी.
सौरभ वत्स ने कहा कि, "निसान मैग्नाइट सीएनजी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के सभी मैनुअल ट्रीम में आएगी. ये कार आगामी 1 जून से डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इस कार में जो रेट्रो-फिटमेंट दिया जा रहा है वो सरकार द्वारा अप्रूव्ड है जो बेहतर माइलेज प्रदान करने में पूरी मदद करता है." इस किट पर कंपनी 1 लाख किलोमीटर और 3 साल तक की वारंट दे रही है.
कितना माइलेज देगी कार?
Nissan Magnite CNG के माइलेज के बारे में पूछने पर सौरभ वत्स को कोई आंकड़ा नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि "ये सीएनजी किट फिटमेंट पूरी तरह से सुरक्षित और फ्यूल एफिशिएंट है, आप इससे बेहतर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं."
CNG की बढ़ रही है डिमांड:
देश भर में सीएनजी कारों की डिमांड में तगड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कैलेंडर वर्ष में भारत में कुल 7,15,213 सीएनजी कारों की बिक्री हुई है. जो साल-दर-साल 35 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्शाता है. पोर्टफोलियो की बात करें तो CNG सेग्मेंट में मारुति सुजुकी सबसे बड़ा प्लेयर है. वहीं हुंडई दूसरे नंबर पर है और हाल ही में टाटा मोटर्स ने भी अपने टिगोर और टिएगो के साथ इस सेग्मेंट में एंट्री की है.