Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

देवरिया: अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, २ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया: अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, २ अभियुक्त गिरफ्तार

TIL Desk देवरिया (यूपी):👉 थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 526 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मय 02 अदद लग्जरी कार बरामद किया गया।

दिनांक 21.11.2023 को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा खास मुखबिर की सूचना पर दो लग्जरी कार से हरियाणा निर्मित कुल 1102 शीशी ROYAL STAG कुल 526 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद करते हुये 02 नफर अभियुक्त क्रमशः 01.संदीप कुमार पुत्र गोकुल सिंह सा० नई भूड़ कालोनी ओल्ड फरीदाबाद थाना ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा व 02. मुनीश सिंह पुत्र स्व0 प्रभुदयाल सा० छज्जन नगर बाग वाली गली थाना पल्ला जनपद फरिदाबाद हरियाणा को मझौली राज स्थित बी0एन0आई0सी0 इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार कर थाना सलेमपुर आबकारी अधि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।……………………………………Watch Video…………….👇

*बाइट अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *