TIL Desk लखनऊ:स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर लगे दिलकुशा लॉन कैंट में अटल स्वास्थ्य मेले का हुआ आज समापन 24 और 25 दिसंबर को दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला का हुआ था आयोजन l
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया समापन l केशव प्रसाद मौर्या ने अटल स्वास्थ्य मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया साथ ही दिव्यांग युवाओं को मोबाइल वितरित किया l
अटल स्वास्थ्य मेले में राजकीय और निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक हुए थे शामिल l दिव्यागजनों को निःशुल्क उपकरण भी वितरित किया गया l अटल स्वास्थ्य मेले में हजारों पुरुषों और महिलाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का भी लिया लाभ l
बाइट :केशव प्रसाद मौर्या (उप मुख्यमंत्री, उप्र)