Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

यूसीसी लागू करने के लिए एआईएमपीएलबी की मंजूरी की जरूरत नहीं : डिप्टी सीएम मौर्य

यूसीसी लागू करने के लिए एआईएमपीएलबी की मंजूरी की जरूरत नहीं : डिप्टी सीएम मौर्य

नई दिल्ली डेस्क/ समान नागरिक संहिता के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आर-पार की लड़ाई के ऐलान की कड़ी आलोचना करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समान नागरिक संहिता भाजपा के प्रमुख एजेंडे में से एक रहा है, देश की जनता ने उन्हें (भाजपा ) जनादेश दिया है और इसके लिए देश की संसद को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से मंजूरी लेने की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही ओवैसी के विरोध को खारिज करते हुए मौर्य ने कहा कि विरोध करना उनकी आदत है।

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और समान नागरिक संहिता लागू करना भाजपा का प्रमुख एजेंडा रहा है। आज अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है, धारा 370 समाप्त हो चुका है और बाकी जो काम (समान नागरिक संहिता) बचा है, वो भी समय पर पूरा हो जाएगा।

लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां जलाने पर की जा रही कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण पर मचे बवाल पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं और सरसंघचालक जो कहते हैं, स्वयंसेवक के रूप में उसे वे लोग मार्गदर्शन मानते हैं और इसलिए उनके बयान पर कोई टिप्पणी करना उनके लिए उचित नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *