नई दिल्ली डेस्क/ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को 10 दिन की रिमांड दी है।
एजेंसी चरमपंथी संगठनों के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई गैंगस्टरों के कथित संबंधों के जांच कर रही है। एनआईए ने दिल्ली की अदालत को बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और इससे जुड़े दूसरे तारों की पड़ताल के लिए उसे बिश्नोई से पूछताछ करने की ज़रूरत है।
एनआईए ने अदालत से कहा, “पाकिस्तान से सामग्री का आना और मूसेवाला जैसे लोगों का निशाने पर होना। मामले में बड़ी आपराधिक साजिश की जांच की जा रही है। “
एनआईए की याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली कोर्ट के स्पेशल एनआईए जज शैलेंद्र मलिक ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की पुलिस हिरासत एनआईए को दे दी।
जांच एजेंसी ने बिश्नोई की 12 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने उससे पूछताछ करने के लिए उसे 10 दिनों की रिमांड पर दिया |