World, हिंदी न्यूज़

सैयद असीम मुनीर होंगे पाकिस्तान के अगले सेनाध्यक्ष

सैयद असीम मुनीर होंगे पाकिस्तान के अगले सेनाध्यक्ष

इस्लामाबाद डेस्क/ पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने घोषणा की है कि आसिम मुनीर देश के अगले आर्मी चीफ़ होंगे। इस वक़्त लेफ़्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना में क्वार्टरमास्टर जनरल के तौर पर सेवा दे रहे हैं। वे अगला चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टाफ़ बनने की दौड़ में शामिल जनरलों में सबसे वरिष्ठ थे।

दिलचस्प है कि उनका लेफ़्टिनेंट जनरल का कार्यकाल, जनरल बाजवा के रिटायरमेंट के दो दिन पहले ही 27 नवंबर को ख़त्म हो रहा है। लेकिन अब वे अगले आर्मी चीफ़ होंगे। ले. जनरल असीम पहले डीजी आईएसआई के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वो फ्रंटियर फ़ोर्स रेजिमेंट से आते हैं।

मरियम औरंगज़ेब ने अपने ट्वीट ने जानकारी देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने लेफ़्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा को चेयरमैन ऑफ़ जॉइंट चीफ़्स नियुक्त किया है। उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकार इस्तेमाल करते हुए सैयद असीम मुनीर को नया आर्मी चीफ़ नियुक्त किया है। इस बारे में राष्ट्रपति को सूचित कर दिया गया है। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *