Delhi-NCR, India, State

निर्भया केस की 11 वीं बरसी पर बोली स्वाति मालीवाल-‘बीते दशक में कुछ नहीं बदला’

निर्भया केस की 11 वीं बरसी पर बोली स्वाति मालीवाल-'बीते दशक में कुछ नहीं बदला'

TIL Desk New Delhi/ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निर्भया घटना की 11वीं बरसी पर शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में कुछ नहीं बदला.दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध केवल बढ़े हैं. फिजियोथेरेपी की 23 वर्षीय प्रशिक्षु से 16 दिसंबर 2012 को दक्षिण दिल्ली में एक बस के भीतर छह लोगों ने दुष्कर्म किया और उससे मारपीट की थी. इसके बाद चलती बस से उसे फेंक दिया था. उसकी 29 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में मौत हो गई. इस घटना ने देशभर के लोगों को आक्रोशित कर दिया था. इस घटना के बाद पीड़िता को ‘निर्भया’ नाम दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *