TIL Desk नयी दिल्ली:अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ तीन जनवरी को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत किया गया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर तथा कल्कि कोचलिन ने भी अपनी भूमिका निभाई थी। यह फिल्म मुख्यतौर पर 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी।