Entertainment

एक्टर सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, बहन और भांजा भी घायल; तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल

मुंबई

सोनू सूद के परिवार पर बड़ी मुसीबत आ गई है। सोनू की पत्नी सोनाली का नागपुर हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि एक्सीडेंट कितना खतरनाक था। सोनाली उस वक्त अकेले नहीं बल्कि उनकी बहन और भांजा भी था और ये भी एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं।

चल रहा है ट्रीटमेंट

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली अपनी बहन और भांजे के साथ जा रही थीं। एक्सीडेंट सोमवार रात को हुआ और सोनाली, उनके भांजे का नागपुर के मैक्स अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

पत्नी से मिलने पहुंचे सोनू

सोनू को जैसे ही एक्सीडेंट का पता चला वह तुरंत पत्नी से मिलने पहुंचे। एक्टर के स्पोकपर्सन ने एक्सीडेंट की खबर को कंफर्म करते हुए कहा, हां सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है। सोनू फिलहाल अवेलेबल नहीं हैं।

अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सोनाली और उनके भांजे अंडर ऑब्जरवेशन में है और उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। रही बात सोनाली की बहन की, उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है, बस थोड़ी चोट आई हैं।

फैंस फिलहाल सोनू की पत्नी और बाकी 2 सदस्य के भी जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सोनू वह सेलेब हैं जिन्होंने हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद की है। उनके घर के बाहर हमेशा लाइन लगी रहती है लोगों को जो उनसे मदद मांगने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *