मुंबई,
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा फिल्म पठान 2 की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा ने वर्ष 2023 को शाहरुख़ खान को लेकर सुपरहिट फिल्म पठान बनाई थी। इस फिल्म के जरिये शाहरुख़ ने लंबे अरसे के बाद कमबैक किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान एक जासूस के रोल में थे। पठान की जबरदस्त कामयाबी के पास मेकर्स अब पठान 2 लाने की तैयारी कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा पठान 2 की तैयारी में जुटे हुए हैं।वह साल 2023 से एक अच्छी कहानी की तलाश में थे।आदित्य चोपड़ा ऐसी स्टोरी चाहते थे जो पठान की स्टोरी को भी आगे बढ़ाएं और पहले से भी ज्यादा दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स ला सके। इसलिए स्क्रिप्ट पर जमकर मेहनत की गई। चर्चा है कि श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला के साथ आदित्य चोपड़ा ने ऐसी कहानी तैयारी की है। जो पहली पठान मूवी से भी ज्यादा बेहतर होगी।
चर्चा है कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की कहानी शाहरुख खान को भी सुना दी है। शाहरुख खान को भी ये कहानी बहुत पसंद आई है।जिसके बाद आदित्य चोपड़ा अब एक निर्देशक की तलाश कर रहे हैं।जो उनकी इच्छा के अनुसार पठान 2 को बना सके। हो सकता है कि आदित्य चोपड़ा खुद इस फिल्म को निर्देशित करें या फिर अयान मुखर्जी को ये जिम्मेदारी सौंप दें। फिलहाल शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में बिजी हैं इसके बाद उनका अगला प्रोजेक्ट पठान 2 ही हो सकता है। जिसकी शूटिंग साल 2026 में शुरू हो सकती है।