TIL Desk Mumbai/ उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक फेक अरेस्ट वीडियो बनाई थी जिसमें उन्हें उनके अतरंगी और छोटे कपड़ों के लिए पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले जाती दिख रही थी. इस वीडियो पर अब मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है और उर्फी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. उर्फी के वीडियो का एक ब्लर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा- ‘सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस के कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है.’