TIL Desk Lucknow/ मोबाइल की जद में फंस चुके किशोरों व बच्चों की आंखें खोलने वाली फिल्म ‘निम्मो लखनऊ वाली’ को गुरुवार को लुलु मॉल में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए बच्चों व किशोरों को फोन से दूर रखने की कोशिश की गई है। लेखक, निर्माता व निर्देशक जुनैद अली ने फिल्म में वह सब कुछ समाहित कर रखा है जिससे ‘निम्मो लखनऊ वाली’ बच्चों व किशोरों के दिलों में घर कर जाए। साथ ही समाज में एक बदलाव की दिशा में कार्य करे। एक घण्टे 54 मिनट की इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा व इमोशनल सीन हैं, जो कहीं भी ऊबन नहीं महसूस होने देंगे। कुल मिलाकर ‘निम्मो लखनऊ वाली’ सामाजिक संदेश देते हुए हंसने-हंसाने वाली फिल्म है। जिसे सभी माता-पिता को अपने बच्चों व किशोरों को दिखाना चाहिए।
कैलाश खेर व शान के गानों से सजी है फ़िल्म
निर्देशक जुनैद अली ने बताया कि फिल्म गायक कैलाश खेर, शान, शालिमली खालगोड़े, सुप्रिया पाठक और सौरभ दास की मधुर आवाज में गाए गानों से सजी है।
कलाकारों की शानदार एक्टिंग का मुजायरा
फिल्म में नामी कलाकारों की मौजूदगी दिख रही है। जिसमें वृजेश हिरजी, किश्वर मर्चेंट, राजेश जैस, मिद्दत खान, अनिल रस्तोगी और रमेश गोयल जैसे कलाकार हैं।