वाराणसी डेस्क/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर कई योजनाओं के बारे में समीक्षा की। इस दौरान योगी ने कहा कि पीएम यहां के लोगों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा देने वाले हैं। पीएम अपने दौरे के समय यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने ग्रामीण एरिया समेत जिले में स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे डस्टबिन न लगाकर उसे दूर रखें। ताकि सड़कों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न होने पाए और काशी की जनता स्वच्छता का एहसास कर सके।
उन्होंने 11118.02 लाख रुपए से नवनिर्मित वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन सड़क मार्ग पर बने डिवाइडर पर लगे पेड़ों को भी आकर्षक रूप से सजावट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाराणसी से हल्दिया तक 1380 किलोमीटर जल मार्ग से माल ढुलाई के लिए रामनगर में नवनिर्मित देश के पहले आईडब्ल्यूटी मल्टी मॉडल टर्मिनल के मार्ग में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने पर विशेष जोर दिया।