पटना डेस्क/ चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में उनके मुख्यमंत्री आवास छोड़ने से पहले दिए गए बहुचर्चित बयान कि वह आवास में भूत छोड़ आए हैं को लेकर एक बार फिर गर्म हुई प्रदेश की राजनीति के बीच आज राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस बार वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी।
श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आज ट्वीट कर कहा गया, “इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसख़ोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे है।”
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद अध्यक्ष की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा, “ग़रीबों के खेवनहार (लालू प्रसाद यादव) जब वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था।”