स्पोर्ट्स डेस्क/ टोक्यो ओलंपिक में भारत के बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में भारत को कांस्य पदक दिलाया है। उन्होंने कजाख़्स्तान के खिलाड़ी को हरा दिया। बजरंग पुनिया ने कज़ाख़स्तान के दौलेत नियाज़बेकोव को 8-0 के भारी अंतर से मात दी।
इस जीत के साथ ही भारत ने 2012 में लंदन ओलंपिक खेलों के बराबर पदक जीत लिए हैं। लंदन ओलंपिक में भारत को कुल छह पदक मिले थे और टोक्यो ओलंपिक में भी भारत को अब तक छह पदक मिल चुके हैं।
सेमीफ़ाइनल में बजरंग पुनिया अज़रबैजान के हाजी अलीयेव से हार गए थे। पहले हाफ में ही अज़रबैजान के हाजी अलीयेव बजरंग पुनिया पर भारी पड़े थे । जहाँ हाजी ने 11 अंक बनाए वहीं बजरंग केवल पाँच अंक ही बना सके थे और फ़ाइनल में पहुँचने से चूक गए थे।