मुंबई डेस्क/ निर्यातकों की ताजा बिकवाली और घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों से पहले शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 67.04 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला। कल के कारोबारी दिन में रुपया 4 पैसे गिरकर 67.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच , बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 69.38 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 34,972.59 अंक पर पहुंच गया।